उसे किस करने के लिए डरना नहीं


एक महिला को आकर्षित करने की प्रक्रिया में, पुरुषों को अक्सर २ चीज़ों से डर लगता है.

१. उसके पास जाकर पहली बार बात करना

२. उसको पहली बार किस करना

इस के बावजूद के महिला उस की और आकर्षित हुई है, पुरुष ज्यादातर यह समझते हैं के अगर मैंने उसे नहीं छुआ तो वह समझेगी के मैं अन्य पुरुषों से अलग हूँ और वह मुझे ज्यादा पसंद करेगी.

तो वे सिर्फ लगातार बातें करते रहते है महिला से, और कुछ नहीं करते

गलती करते है

क्योंकि, पिछले 20 पुरुषों ने भी यही किया है

अगर पुरुष महिला को आकर्षित करने की प्रक्रिया में आगे बढता नहीं जाता,
तो वह महिला का आकर्षण खो दे सकता ही, और वास्तव में उस महिला का सम्मान भी

एक महिला ने हि यह टिप्पणी की थी : “मैं पहली मुलाक़ात में पुरुष के साथ शारीरिक सम्बन्ध भले हि ना बनाऊं, पर मैं चाहती हूँ के वह कोशिश ज़रूर करे”

महिलाएं यह अपेक्षा करती हैं के पुरुष उसे लगातार अगले पड़ाव में ले जाता रहे

प्रकृति ने उसे ऐसी अपेक्षा करने के लिए क्रमादेशित (program) किया हुआ है

क्योंकि, अगर यह नहीं होता है, क्रमागत उन्नति (evolution) रुक जायेगी

अगर वह तुम्हे किस करना नहीं चाहती, तो ज़रूर उसकी इच्छा का सम्मान करना (नहीं तो जेल की चक्की पीसनी पड़ेगी!)

इसे एक व्यक्तिगत अस्वीकृति के रूप में नहीं लेना